अंतिम सांस ले रहा है पूंजीवाद
5 कोडपी 12. संबोधित करते वक्ताजयनगर. पंचायत भवन कांको में अखिल भारतीय नौजवान संघ कोडरमा इकाई का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को शुरू हुआ. इसका उदघाटन महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा महाराष्ट्र के प्रोफेसर राकेश मिश्रा ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि दुनिया में कम्युनिष्टों के दिन फिरने वाले है. वियतनाम, लिबिया […]
5 कोडपी 12. संबोधित करते वक्ताजयनगर. पंचायत भवन कांको में अखिल भारतीय नौजवान संघ कोडरमा इकाई का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को शुरू हुआ. इसका उदघाटन महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा महाराष्ट्र के प्रोफेसर राकेश मिश्रा ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि दुनिया में कम्युनिष्टों के दिन फिरने वाले है. वियतनाम, लिबिया आदि देशों में कम्युनिष्ट पार्टी का शासन है. पूंजीवाद अंतिम सांस ले रहा है. समाजवाद का उदय होने वाला है. भारत नाट्य संघ के प्रवक्ता शशि कुमार ने उपस्थित नौजवानों को कहा कि मार्क्सवाद में ही बेरोजगारी व बेकारी दूर करने का रास्ता है. छह जून को प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन भाकपा के राज्य सचिव केडी सिंह, पूर्व सचिव भुवनेश्वर प्रसाद मेहता अपने विचार रखंेगे. मौके पर महादेव राम, पुरुषोत्तम यादव, कैलाश रजक, सकिंद्र कुमार, प्रकाश रजक, महेश सिंह, अर्जुन यादव, चंद्रदेव सिंह, सोनिया देवी, बसमतिया देवी, गोविंद रजवार आदि उपस्थित थे.
