बीओआइ चाराडीह में फिर चोरी का प्रयास

कोडरमा बाजार : बैंक ऑफ इंडिया चाराडीह शाखा में चोरों ने एक बार फिर से चोरी का प्रयास किया. चोरों ने बीती रात बैंक के पिछले हिस्से में सेंघमारी की पर लॉकर तक पहुंच नहीं पाये. सोमवार की सुबह जब सफाईकर्मी बैंक पहुंचा, तो मामले की जानकारी हुई. उसने शाखा प्रबंधक को इसकी जानकारी दी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 8:05 PM

कोडरमा बाजार : बैंक ऑफ इंडिया चाराडीह शाखा में चोरों ने एक बार फिर से चोरी का प्रयास किया. चोरों ने बीती रात बैंक के पिछले हिस्से में सेंघमारी की पर लॉकर तक पहुंच नहीं पाये. सोमवार की सुबह जब सफाईकर्मी बैंक पहुंचा, तो मामले की जानकारी हुई. उसने शाखा प्रबंधक को इसकी जानकारी दी.

इसके बाद एएसपी नौशाद आलम, कोडरमा थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक अजय कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंचे व मामले की जानकारी ली. इस संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ कोडरमा थाना में मामला दर्जा किया गया. उल्लेखनीय है कि इस बैंक की शाखा में एक माह पूर्व भी चोरों ने सेंघमारी करते हुए कंप्यूटर व हार्ड डिस्क की चोरी कर ली थी. सीसी टीवी कैमरा को क्षतिग्रस्त कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version