तिलैया से एक और बोलेरो की चोरी

एक माह के अंदर तीन बोलेरो को चोरों ने उड़ायाझुमरीतिलैया. तिलैया थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए चोर एक के बाद एक चार पहिया व दोपहिया वाहन उड़ा ले रहे हैं. इस बार चोरों ने शहर के महाराणा प्रताप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 6:04 PM

एक माह के अंदर तीन बोलेरो को चोरों ने उड़ायाझुमरीतिलैया. तिलैया थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए चोर एक के बाद एक चार पहिया व दोपहिया वाहन उड़ा ले रहे हैं. इस बार चोरों ने शहर के महाराणा प्रताप चौक के पास से बोलेरो की चोरी कर ली. इस संबंध में राजेश कुमार ने थाना में मामला दर्ज कराया है. उन्होंने कहा है कि बोलेरो (जेएच-12ई-3025, जो उनके पिता विजेंद्र प्रसाद के नाम पर है) चौक के पास स्थित घर के सामने खड़ी थी. रात को तीन बजे देखा, तो बोलेरो वहां से गायब थी. उल्लेखनीय है कि बोलेरो गाड़ी चोरी की यह एक माह में तीसरी घटना है. इससे पूर्व भी तिलैया थाना क्षेत्र के देवी मंडप रोड व इंदरवा बस्ती से बोलेरो की चोरी हो चुकी है. पुलिस एक भी वाहन को बरामद करने में सफल नहीं हो सकी है.

Next Article

Exit mobile version