पानी के अभाव में तीन माह से मध्याह्न भोजन बंद
24कोडपी5खराब पड़ा चापानल.हाल कंद्रपडीह स्थित नवसृजित प्रावि का पानी के अभाव में शौचालय भी बंद पड़ा हैस्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम हो रही है प्रतिनिधि, जयनगर ग्राम कंद्रपडीह स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में पानी के अभाव में तीन माह से मध्याह्न भोजन बंद है. इसकी जानकारी बीडीओ, शिक्षा विभाग व पंचायत के मुखिया को […]
24कोडपी5खराब पड़ा चापानल.हाल कंद्रपडीह स्थित नवसृजित प्रावि का पानी के अभाव में शौचालय भी बंद पड़ा हैस्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम हो रही है प्रतिनिधि, जयनगर ग्राम कंद्रपडीह स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में पानी के अभाव में तीन माह से मध्याह्न भोजन बंद है. इसकी जानकारी बीडीओ, शिक्षा विभाग व पंचायत के मुखिया को भी है, मगर इस समस्या के समाधान की कोई पहल नहीं हो रही है. बच्चे मध्याह्न भोजन के बजाय घर का खाना खा रहे हैं. इस कारण बच्चों की उपस्थिति कम हो रही है. वहीं पानी के अभाव में शौचालय भी बंद पड़ा है. उल्लेखनीय है कि विद्यालय परिसर में दो बार चापानल लगाया गया, जिसमें चंद दिनों तक पानी आया और फिर बंद हो गया. फिलहाल स्थिति यह है कि बच्चे भोजन तो घर से कर आते हैं, पर अपनी प्यास स्कूल से आधा किलोमीटर दूर स्थित पंचायत भवन के चापानल से बुझाते हैं. विद्यालय के अध्यक्ष रेवल यादव की मानें तो उन्होंने इस समस्या से मुखिया, बीडीओ व पंचायत सेवक को कई बार अवगत कराया, पर इसका समाधान नहीं हो सका है. उन्होंने कहा अब डीसी से शिकायत करेंगे.पानी का लेयर काफी नीचे है : मुखियाइस संबंध में पूछे जाने पर कंद्रपडीह पंचायत की मुखिया फूलमंती देवी ने बताया कि विद्यालय में व्याप्त पेयजल समस्या के समाधान के लिए दो बार पहल की गयी. 150 फीट डीप बोरिंग भी करायी गयी, मगर पानी का जल स्तर नीचे चले जाने के कारण दोनों बोरिंग फेल हो गया. इसकी सूचना विभाग को दे दी गयी है.