रेलवे पटरी पर काला बैग दिखने से हड़कंप

रेलवे ने सतर्कता बरतते हुए दो घंटे तक रोका परिचालन जांच के बाद बैग में मिले सिर्फ कपड़े झुमरीतिलैया. धनबाद-गया रेलखंड के दिलवा नाथगंज रेलवे स्टेशन के बीच मंगलवार की रात एक बजे अप लाइन में रेलवे पटरी पर कालका मेल ट्रेन के ड्राइवर ने एक काला बैग देखा. इसके बाद तत्काल चालक ने ट्रेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 8:04 PM

रेलवे ने सतर्कता बरतते हुए दो घंटे तक रोका परिचालन जांच के बाद बैग में मिले सिर्फ कपड़े झुमरीतिलैया. धनबाद-गया रेलखंड के दिलवा नाथगंज रेलवे स्टेशन के बीच मंगलवार की रात एक बजे अप लाइन में रेलवे पटरी पर कालका मेल ट्रेन के ड्राइवर ने एक काला बैग देखा. इसके बाद तत्काल चालक ने ट्रेन को रोक दिया. रेलवे पटरी पर लावारिस बैग मिलने की सूचना व 23 जून को माओवादी बंद होने के कारण रेलवे ने विशेष सतर्कता बरतते हुए परिचालन तत्काल बंद कर दिया. बैग की तलाशी तक करीब दो घंटे इस रेलखंड पर अप व डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. कालका मेल के चालक ने रात एक बजे काला बैग होने की सूचना दिलवा व नाथगंज के स्टेशन मास्टर को दी. इसके बाद अप व डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया. बताया जाता है कि वहां तैनात कोबरा बटालियन को उक्त स्थल पर भेजा गया, पर रेलवे पटरी के पास पड़े बैग को छूने की हिम्मत कोई नहीं जुटा पाया. आशंका जतायी जा रही थी कि बैग में कोई विस्फोटक पदार्थ या बम माओवादियों ने रखा होगा. इसी बीच नाथगंज का पोटर योगेंद्र कुमार ने साहस का परिचय देते हुए उक्त बैग को उठाया और खोल कर देखा तो उसमें सिवाय कपड़े के कुछ नहीं निकला. तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली. इस दौरान अप लाइन की मुख्य ट्रेनें कोडरमा व गझंडी स्टेशन पर खड़ी रही, जबकि डाउन लाइन की ट्रेनें दिलवा, नाथगंज व पहाड़पुर में खड़ी थी.

Next Article

Exit mobile version