25कोडपी5जलमग्न हुआ कटहाडीह मुख्य मार्ग.बरसात में हर साल ऐसी समस्या होती है प्रतिनिधि, जयनगर प्रखंड के हिरोडीह से कटहाडीह होते हुए प्रखंड मुख्यालय तक जाने वाला मुख्य मार्ग कटहाडीह के पास तालाब बन गया है. बरसात के दिनों में यह समस्या आम है. इसी मार्ग से प्रखंड व जिले के अधिकारी प्रखंड मुख्यालय तक जाते हैं, मगर इस समस्या के समाधान की आज तक कोई पहल नहीं की गयी है. ज्ञात हो कि कटहाडीह में पीसीसी सड़क तो बनी, पर सड़क किनारे नाली का प्राक्कलन नहीं रहने के कारण नाली नहीं बन सकी. इस कारण बरसात में यहां पनी जमा हो जाता है. इस कारण वाहन चालकों व राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है. मुखिया शबाना खातून, पंसस सईदा खातून, उप मुखिया रिजवान, भाकपा नेता समीम उर्फ बुलबुल, एकराम खान, तसवर खान, राजेंद्र राम, ज्ञानचंद मोदी, कांग्रेस नेता वसी अहमद खान आदि ने जिला प्रशासन से इस समस्या के समाधान की मांग की है.क्या कहती है मुखियाकटहाडीह पंचायत की मुखिया शबाना खातून ने इस संबंध में पूछे जाने पर बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए प्रखंड प्रशासन व जिला प्रशासन से कई बार पत्राचार किया गया है. कई बार मौखिक भी जानकारी दी गयी, लेकिन प्रशासन के उदासीन रवैये के कारण यह समस्या आज भी बरकरार है.
लेटेस्ट वीडियो
कटहाडीह मुख्य मार्ग हुआ जलमग्न
25कोडपी5जलमग्न हुआ कटहाडीह मुख्य मार्ग.बरसात में हर साल ऐसी समस्या होती है प्रतिनिधि, जयनगर प्रखंड के हिरोडीह से कटहाडीह होते हुए प्रखंड मुख्यालय तक जाने वाला मुख्य मार्ग कटहाडीह के पास तालाब बन गया है. बरसात के दिनों में यह समस्या आम है. इसी मार्ग से प्रखंड व जिले के अधिकारी प्रखंड मुख्यालय तक जाते […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
