कटहाडीह मुख्य मार्ग हुआ जलमग्न

25कोडपी5जलमग्न हुआ कटहाडीह मुख्य मार्ग.बरसात में हर साल ऐसी समस्या होती है प्रतिनिधि, जयनगर प्रखंड के हिरोडीह से कटहाडीह होते हुए प्रखंड मुख्यालय तक जाने वाला मुख्य मार्ग कटहाडीह के पास तालाब बन गया है. बरसात के दिनों में यह समस्या आम है. इसी मार्ग से प्रखंड व जिले के अधिकारी प्रखंड मुख्यालय तक जाते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 8:04 PM

25कोडपी5जलमग्न हुआ कटहाडीह मुख्य मार्ग.बरसात में हर साल ऐसी समस्या होती है प्रतिनिधि, जयनगर प्रखंड के हिरोडीह से कटहाडीह होते हुए प्रखंड मुख्यालय तक जाने वाला मुख्य मार्ग कटहाडीह के पास तालाब बन गया है. बरसात के दिनों में यह समस्या आम है. इसी मार्ग से प्रखंड व जिले के अधिकारी प्रखंड मुख्यालय तक जाते हैं, मगर इस समस्या के समाधान की आज तक कोई पहल नहीं की गयी है. ज्ञात हो कि कटहाडीह में पीसीसी सड़क तो बनी, पर सड़क किनारे नाली का प्राक्कलन नहीं रहने के कारण नाली नहीं बन सकी. इस कारण बरसात में यहां पनी जमा हो जाता है. इस कारण वाहन चालकों व राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है. मुखिया शबाना खातून, पंसस सईदा खातून, उप मुखिया रिजवान, भाकपा नेता समीम उर्फ बुलबुल, एकराम खान, तसवर खान, राजेंद्र राम, ज्ञानचंद मोदी, कांग्रेस नेता वसी अहमद खान आदि ने जिला प्रशासन से इस समस्या के समाधान की मांग की है.क्या कहती है मुखियाकटहाडीह पंचायत की मुखिया शबाना खातून ने इस संबंध में पूछे जाने पर बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए प्रखंड प्रशासन व जिला प्रशासन से कई बार पत्राचार किया गया है. कई बार मौखिक भी जानकारी दी गयी, लेकिन प्रशासन के उदासीन रवैये के कारण यह समस्या आज भी बरकरार है.

Next Article

Exit mobile version