रेनबो वीक में नाटक का मंचन
25कोडपी8नाटक प्रस्तुत करती छात्राएं.झुमरीतिलैया. जेजे कॉलेज के बीएड संकाय (सत्र 2014-15) के प्रशिक्षु शिक्षकों ने गुरुवार को रेनबो वीक के चौथे दिन सीडी बालिका उच्च विद्यालय में परेड, स्लो साइकिल रेस के अलावा नाटक का मंचन किया. कार्यक्रम की शुरुआत बीएड पर्यवेक्षक प्रो अशोक अभिषेक व स्कूल के प्रधानाध्यापक रामप्रवेश पांडेय ने की. परेड में […]
25कोडपी8नाटक प्रस्तुत करती छात्राएं.झुमरीतिलैया. जेजे कॉलेज के बीएड संकाय (सत्र 2014-15) के प्रशिक्षु शिक्षकों ने गुरुवार को रेनबो वीक के चौथे दिन सीडी बालिका उच्च विद्यालय में परेड, स्लो साइकिल रेस के अलावा नाटक का मंचन किया. कार्यक्रम की शुरुआत बीएड पर्यवेक्षक प्रो अशोक अभिषेक व स्कूल के प्रधानाध्यापक रामप्रवेश पांडेय ने की. परेड में 70 छात्राओं ने भाग लिया. इसका संचालन बीएड प्रशिक्षु सुनीता कुमारी ने किया. परेड का निरीक्षण बीएड के पर्यवेक्षक व विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने किया. स्लो साइकिल रेस में प्रथम निधि कुमारी व द्वितीय डोली कुमारी रही. निर्णायक बीएड प्रशिक्षु रवि कुमार, गोविंद उरांव व जसमनि बारा थे. वहीं चार नाटकों का मंचन किया गया. दहेज प्रथा, लिंग भेद, अशिक्षा, मिड डे मील आदि से संबंधित नाटक प्रस्तुत किये गये. विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रवेश पांडेय ने कहा कि विद्यालय शिक्षा का मंदिर है. विद्यालय में खेल-कूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा मिलना चाहिए. पढ़ाई के अतिरिक्त बोझ से उबरने में ऐसे कार्यक्रम सहयोगी सिद्ध होते हैं. बीएड के पर्यवेक्षक प्रो अशोक अभिषेक ने कहा कि खेल गतिविधियों से बच्चों का मानसिक विकास होता है. संचालन गौरव कुमार व राखी कुमारी ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में बीएड प्रशिक्षुओं में अशिता पन्ना, राखी कुमारी आदि का सहयोग रहा.