मातेश्वरी जगदंबा का पुण्य स्मृति दिवस मना
फोटो – 25 कोडपी 14कार्यक्रम में उपस्थित लोगकोडरमा बाजार. ब्रह्म कुमारी संस्था की प्रथम संचालिका मातेश्वरी जगदंबा का पुण्य स्मृति दिवस सहाना रोड स्थित सेवा केंद्र में मनाया गया. मुख्य अतिथि नगर पंचायत उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा थी. उन्होंने मातेश्वरी की तसवीर पर पुष्प अर्पित कर उनके गुणों को अपनाने पर जोर दिया. केंद्र की संचालिका […]
फोटो – 25 कोडपी 14कार्यक्रम में उपस्थित लोगकोडरमा बाजार. ब्रह्म कुमारी संस्था की प्रथम संचालिका मातेश्वरी जगदंबा का पुण्य स्मृति दिवस सहाना रोड स्थित सेवा केंद्र में मनाया गया. मुख्य अतिथि नगर पंचायत उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा थी. उन्होंने मातेश्वरी की तसवीर पर पुष्प अर्पित कर उनके गुणों को अपनाने पर जोर दिया. केंद्र की संचालिका बहन कुमारी अनिता बहन ने मातेश्वरी जगदंबा के बारे में लोगों को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मातेश्वरी जगदंबा का पूरा जीवन इस संस्थान के लिए समर्पित था. इस मौके पर संतोषी, विमला, संजय, पंकज, विनोद आदि मौजूद थे.