ग्रिजली बीएड कॉलेज के सभी प्रशिक्षु उत्तीर्ण
प्रतिनिधि, कोडरमाझुमरीतिलैया स्थित ग्रिजली बीएड कॉलेज के सभी प्रशिक्षणार्थियों ने विनोबा भावे विवि, हजारीबाग द्वारा आयोजित सत्र 2013-14 की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत सफलता हासिल की. कॉलेज की प्रशिक्षु प्रियंका कुमारी ने 769 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं प्रीति कुमारी ने 768 अंक लाकर द्वितीय स्थान, नितेष कुमार ने 767 […]
प्रतिनिधि, कोडरमाझुमरीतिलैया स्थित ग्रिजली बीएड कॉलेज के सभी प्रशिक्षणार्थियों ने विनोबा भावे विवि, हजारीबाग द्वारा आयोजित सत्र 2013-14 की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत सफलता हासिल की. कॉलेज की प्रशिक्षु प्रियंका कुमारी ने 769 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं प्रीति कुमारी ने 768 अंक लाकर द्वितीय स्थान, नितेष कुमार ने 767 अंक लाकर तृतीय स्थान तथा सुमंत कुमार और नेहा कुमारी ने संयुक्त रूप से 764 अंक लाकर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया. शिखा शालिनी ने 759 अंक लाकर पंचम स्थान, विष्णुकांत पांडेय और स्मिता भदानी ने 757 अंक लाकर छठा स्थान, नाजिया इशरत व लालिमा कुमार ने 754 अंक लाकर सप्तम स्थान, मधु कुमारी ने 753 अंक लाकर आठवां स्थान, प्रवीण चंद्र सुधाकर ने 752 अंक लाकर नौंवा स्थान व मनीषा कुमारी सिंह ने 750 अंक लाकर 10वां स्थान प्राप्त किया. वहीं 78 विद्यार्थी 62 से 74 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण हुए. कॉलेज की प्राचार्या डॉ संजीता कुमारी ने कहा कि विद्यार्थियों ने हमारा मान बढ़ाया है. प्रो डॉ. नरेंद्र पांडेय ने कहा कि मेहनत सफलता का मूल मंत्र है. परीक्षा नियंत्रक प्रो (डॉ) भूपेंद्र ठाकुर ने कहा कि जो छात्र परीक्षा को जितना ही चुनौतीपूर्ण मानते हैं, उनका कक्षा में स्थान उतना ही श्रेष्ठ रहता है. कॉलेज के बेहतर रिजल्ट पर प्राचार्या डॉ संजीता कुमारी, प्रो (डॉ) नरेन्द्र पांडेय, प्रो (डॉ) भूपेंद्र ठाकुर, प्रो सीएन झा, प्रो धर्मेन्द्र कुमार, प्रो (डॉ) चौधरी प्रेम प्रकाश, प्रो विवेकानन्द पाण्डेय, प्रो स्नेहा भारती, प्रो प्रशांत कुमार, रवि कुमार, सुरेश सिंह, रिम्मी कुमारी, राजकिशोर, अवध किशोर पांडेय, महावीर, सुमन सिंह, ललिता कुमारी, शिव कुमार राम आदि ने विद्यार्थियों को बधाई दी.