खेलने से मना करने पर घर से भागा बच्चा, बरामद

26कोडपी2आरपीएफ अधिकारी के साथ बरामद बच्चा.——मानपुर गया के पांच वर्षीय बच्चे को आरपीएफ ने किया बरामदझुमरीतिलैया. मां-पिता द्वारा खेलने नहीं देने से गुस्से में आकर एक बच्चा भाग कर कोडरमा पहुंच गया. शुक्रवार सुबह उक्त बच्चे को आरपीएफ ने बरामद कर लिया. मानपुर स्टेशन के निकट हॉल्ट से रोहित कुमार (पिता ईश्वर चौधरी) इएमयू ट्रेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 8:06 PM

26कोडपी2आरपीएफ अधिकारी के साथ बरामद बच्चा.——मानपुर गया के पांच वर्षीय बच्चे को आरपीएफ ने किया बरामदझुमरीतिलैया. मां-पिता द्वारा खेलने नहीं देने से गुस्से में आकर एक बच्चा भाग कर कोडरमा पहुंच गया. शुक्रवार सुबह उक्त बच्चे को आरपीएफ ने बरामद कर लिया. मानपुर स्टेशन के निकट हॉल्ट से रोहित कुमार (पिता ईश्वर चौधरी) इएमयू ट्रेन से कोडरमा आ गया था. यहां आरपीएफ स्टाफ स्कूल ड्रेस में अकेले बच्चे को देख कर उसे अपने साथ आरपीएफ पोस्ट ले आये. आरपीएफ इंस्पेक्टर रूपेश कुमार ने बताया कि बच्चे को स्कूल ड्रेस में अकेला देख कर हमारे जवानों ने जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके पापा-मम्मी उसे खेलने नहीं देते थे. इसी वजह से वह अपने दादा के घर नवादा जाने के लिए निकला था. गलती से यहां पहुंच गया. रोहित बीएम पब्लिक स्कूल मानपुर गया में सीनियर केजी-बी का छात्र है. इंस्पेक्टर कुमार ने बताया कि बच्चे के माता-पिता को इसकी जानकारी दे दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version