तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शुरू
26कोडपी16डुमरडीहा में ट्रेनिंग किट देती महिला प्रेरक.कोडरमा. डुमरडीहा पंचायत में साक्षर भारत के तहत मॉडल लोक शिक्षा केंद्र डुमरडीहा में तीन दिवसीय गैर आवासीय भीटी प्रशिक्षण शुरू हुआ. प्रेरक फरजाना प्रवीण व राम सूरत कुमार यादव प्रशिक्षण दे रहे हैं. प्रशिक्षण 27 जून तक चलेगा. इसमें डुमरडीहा, चिगलाबर, सोंदेडीह, बेलगढ़ा, खरखरो, बगरे टोला, बाराडीह के […]
26कोडपी16डुमरडीहा में ट्रेनिंग किट देती महिला प्रेरक.कोडरमा. डुमरडीहा पंचायत में साक्षर भारत के तहत मॉडल लोक शिक्षा केंद्र डुमरडीहा में तीन दिवसीय गैर आवासीय भीटी प्रशिक्षण शुरू हुआ. प्रेरक फरजाना प्रवीण व राम सूरत कुमार यादव प्रशिक्षण दे रहे हैं. प्रशिक्षण 27 जून तक चलेगा. इसमें डुमरडीहा, चिगलाबर, सोंदेडीह, बेलगढ़ा, खरखरो, बगरे टोला, बाराडीह के स्वयं सेवी शिक्षक शामिल हैं.प्रशिक्षण शुरू : प्रखंड साक्षरता समिति कोडरमा के तत्वावधान में उत्तरी बेकोबार पंचायत के स्वयं सेवी शिक्षकों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण उत्क्रमित मध्य विद्यालय चांदेडीह में प्रारंभ हुआ. उदघाटन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने किया. श्री सिन्हा ने कहा कि शत प्रतिशत साक्षरता का लक्ष्य हासिल करना ही इस अभियान का उद्देश्य है. उन्होंने बताया कि जिले में महिला साक्षरता दर लगभग 54 प्रतिशत है. प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रेरक संतोष कुमार रजक की देख-रेख में संचालित किया जा रहा है. मौके पर प्रधानाध्यापक राजेंद्र राम सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.