सीडी बालिका उवि में लगी विज्ञान प्रदर्शनी

26कोडपी12प्रदर्शनी में लगा स्टॉल दिखाती छात्राएं.झुमरीतिलैया. जेजे कॉलेज के बीएड प्रशिक्षुओं ने सीडी बालिका उच्च विद्यालय झुमरीतिलैया में रेनबो वीक के तहत नाटक, शिक्षक अभिभावक बैठक व विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया. अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य राम प्रवेश पांडेय व बीएड पर्यवेक्षक प्रो अशोक अभिषेक ने की. इस मौके पर लड़का-लड़की में भेदभाव व भ्रूण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 8:06 PM

26कोडपी12प्रदर्शनी में लगा स्टॉल दिखाती छात्राएं.झुमरीतिलैया. जेजे कॉलेज के बीएड प्रशिक्षुओं ने सीडी बालिका उच्च विद्यालय झुमरीतिलैया में रेनबो वीक के तहत नाटक, शिक्षक अभिभावक बैठक व विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया. अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य राम प्रवेश पांडेय व बीएड पर्यवेक्षक प्रो अशोक अभिषेक ने की. इस मौके पर लड़का-लड़की में भेदभाव व भ्रूण हत्या पर नाटक प्रस्तुत किया गया. विज्ञान प्रदर्शनी में वर्ग दशम ए की छात्रा नीलू कुमारी, प्रियंका कुमारी, आकृति सिंह, नवम ए की अदिति कुमारी, तान्या, संध्या, आंचल, दशम सी की रानी वर्मा, तान्या कुमारी, प्रियंका कुमारी, नीतू कुमारी, राधिका, नवम सी की नेहा प्रवीण, तबस्सुम प्रवीण, नगमा प्रवीण, शमा प्रवीण, हसीना, तरन्नुम प्रवीण, नवम ई की किरण कुमारी व दीप शिखा, मोनिका, दिव्या व शिल्पा ने अपने मॉडल प्रस्तुत किये. निर्णायक के रूप में आलोक कुमार, चंद्रप्रकाश व आशीष व अनुज कुमार थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में अंशु किमी, अंकिता सिंह, राखी कुमारी, नवल किशोर, राजकुमार, आश्रिता पन्ना, विनोद, सूची रानी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version