30 को आत्मदाह की चेतावनी

मामला मकान निर्माण में परेशान करने का जयनगर. थाना क्षेत्र के नईटांड़ निवासी मथुरा मोदी (पिता स्व छोटू मोदी) ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर 30 जून को पति-पत्नी समेत पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष आत्मदाह करने की बात कही है. ज्ञापन में श्री मोदी ने कहा है कि गांव में उनका मिट्टी का घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 8:06 PM

मामला मकान निर्माण में परेशान करने का जयनगर. थाना क्षेत्र के नईटांड़ निवासी मथुरा मोदी (पिता स्व छोटू मोदी) ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर 30 जून को पति-पत्नी समेत पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष आत्मदाह करने की बात कही है. ज्ञापन में श्री मोदी ने कहा है कि गांव में उनका मिट्टी का घर गिर गया. उन्होंने चंदा लेकर अपनी जमीन पर घर बनाना शुरू किया. मगर घर बनाने के एवज में गांव के रामजी मोदी, सुधीर मोदी व पवन मोदी (तीनों के पिता स्व प्रयाग मोदी) ने रंगदारी की मांग की. नहीं देने पर उन्हें परेशान किया गया. पुलिस बुला कर काम बंद करा दिया गया. फिलहाल पूरा परिवार एक पेड़ के नीचे गुजर बसर करने को मजबूर हैं.

Next Article

Exit mobile version