अंतरराष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस पर रैली निकली

सीएस ने कहा नशापान से होता है घर की बर्बादीफोटो – 26 कोडपी 17हरी झंडी दिखाकर रैली रवाना करती सीएस डॉ मधुबाला राणा कोडरमा बाजार. अंतरराष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस के मौके पर शुक्रवार को सदर अस्पताल परिसर से जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को सिविल सर्जन डॉ मधुबाला राणा ने रवाना किया. इस मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 8:06 PM

सीएस ने कहा नशापान से होता है घर की बर्बादीफोटो – 26 कोडपी 17हरी झंडी दिखाकर रैली रवाना करती सीएस डॉ मधुबाला राणा कोडरमा बाजार. अंतरराष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस के मौके पर शुक्रवार को सदर अस्पताल परिसर से जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को सिविल सर्जन डॉ मधुबाला राणा ने रवाना किया. इस मौके पर उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों, एएनएम और सहियाओं को कहा कि प्रत्येक कर्मी कम से कम एक एक घर को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लें. नशा से घर की बरबादी होती है. लोग कई बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं. एसीएमओ डॉ आरसी सहाय ने कहा कि शहरों में नशापान की प्रवृत्ति अधिक है. खासकर युवा वर्ग इसकी लत में आ रहे हैं. यदि इस पर अंकुश नहीं लगा, तो युवा पीढ़ी का भविष्य अंधकारमय हो सकता है. इस मौके पर डीडीएम पवन कुमार, रूप लाल गोप, जीवनलाल, सुनील यादव आदि थे. रैली में शामिल लोगों ने कोडरमा बाजार का भ्रमण किया.

Next Article

Exit mobile version