माओवादियों के कब्जे से सभी ग्रामीण मुक्त
सतगावां : थाना क्षेत्र के गलवाती से माओवादियों द्वारा कब्जे में लिये गये एक और ग्रामीण सहदेव राजवंशी (पिता स्व कपिल राजवंशी) मुक्त हो गये. गुरुवार की शाम को सहदेव गांव लौटे. इसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली. उल्लेखनीय है कि गलवाती से तीन ग्रामीणों को माओवादियों ने कब्जे में ले लिया था. […]
सतगावां : थाना क्षेत्र के गलवाती से माओवादियों द्वारा कब्जे में लिये गये एक और ग्रामीण सहदेव राजवंशी (पिता स्व कपिल राजवंशी) मुक्त हो गये. गुरुवार की शाम को सहदेव गांव लौटे. इसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली. उल्लेखनीय है कि गलवाती से तीन ग्रामीणों को माओवादियों ने कब्जे में ले लिया था. यहां पुलिस व माओवादियों के बीच मुठभेड़ भी हुई थी. दो ग्रामीण पहले ही गांव पहुंच चुके हैं.