सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल

सतगावां. थाना क्षेत्र के कलीडीह डोमचांच मार्ग पर ग्राम बदाल के समीप टेंपो व मोटरसाइकिल की टक्कर में टेेंपो चालक 22 वर्षीय योधी प्रसाद यादव (पिता स्व प्रयाग प्रसाद यादव) व 25 वर्षीय मिथलेश कुमार (पिता किशुन प्रसाद यादव, दोनों ग्राम बदाल निवासी) घायल हो गये. दोनों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 7:05 PM

सतगावां. थाना क्षेत्र के कलीडीह डोमचांच मार्ग पर ग्राम बदाल के समीप टेंपो व मोटरसाइकिल की टक्कर में टेेंपो चालक 22 वर्षीय योधी प्रसाद यादव (पिता स्व प्रयाग प्रसाद यादव) व 25 वर्षीय मिथलेश कुमार (पिता किशुन प्रसाद यादव, दोनों ग्राम बदाल निवासी) घायल हो गये. दोनों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, लेकिन सदर अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही योधी प्रसाद यादव की मौत हो गयी. शुक्रवार की देर रात दोनों युवक अपने घर से दवा लेने निकले थे. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे टेंपो जेएच03ई-3287 ने उनकी मोटरसाइकिल बीआर27बी-6617 में टक्कर मार दी. घटना के बाद टेंपो लेकर भाग रहे चालक को पकड़ कर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया.

Next Article

Exit mobile version