जन सवालों को लेकर माले ने दिया धरना

फोटो – 27 कोडपी 3धरना को संबोधित करते वक्तामरकच्चो. प्रखंड मुख्यालय परिसर में भाकपा माले ने क्षेत्र की समस्याओं समेत जन सवालों को लेकर एआइपीएफ के बैनर तले धरना दिया. प्रखंड सचिव सह संयोजक एम चंद्रा ने कहा कि क्षेत्र की जनता आज सरकार की गलत नीतियों के कारण परेशान है. क्षेत्र में बिजली की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 8:05 PM

फोटो – 27 कोडपी 3धरना को संबोधित करते वक्तामरकच्चो. प्रखंड मुख्यालय परिसर में भाकपा माले ने क्षेत्र की समस्याओं समेत जन सवालों को लेकर एआइपीएफ के बैनर तले धरना दिया. प्रखंड सचिव सह संयोजक एम चंद्रा ने कहा कि क्षेत्र की जनता आज सरकार की गलत नीतियों के कारण परेशान है. क्षेत्र में बिजली की स्थिति खराब है. गरीबों की ओर सरकार का ध्यान नहीं है. पीएचइडी की ओर से निर्मित जल मीनार सफेद हाथी साबित हो रहा है. खाद्य सुरक्षा कानून के तहत गरीबों को अनाज से वंचित रखा जा रहा है. सांसद आदर्श ग्राम चोपनाडीह के ग्रामीणों को दिन में ही सपने दिखाये जा रहे हंै. इस मौके पर अशोक यादव, बहादुर यादव, विजय दास ने भी धरना को संबोधित किया. इसके बाद छह सूत्री मांगों का ज्ञापन प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को सौंपा गया. इस मौके पर महादेव दास, जगदीश दास, गुलाम मुस्तफा, जागेश्वर यादव, गजाधर महतो, विकास यादव, तुलसी यादव, रामचंद्र दास, रामचंद्र राणा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version