नितेश हत्याकांड के विरोध में आज डोमचांच बंद
डोमचांच. व्यवसायी नितेश हत्याकांड के विरोध में सोमवार को डोमचांच बाजार बंद रहेगा. गत दिन हुई व्यवसायियों की बैठक में पुलिस पर हत्या कांड को लेकर शिथिलता बरतने व लगातार बढ़ रही घटनाओं के खिलाफ यह फैसला लिया गया था. जिप सदस्य रामधन यादव के नेतृत्व में बाजार बंद से पूर्व प्रतिवाद मार्च भी निकलेगा. […]
डोमचांच. व्यवसायी नितेश हत्याकांड के विरोध में सोमवार को डोमचांच बाजार बंद रहेगा. गत दिन हुई व्यवसायियों की बैठक में पुलिस पर हत्या कांड को लेकर शिथिलता बरतने व लगातार बढ़ रही घटनाओं के खिलाफ यह फैसला लिया गया था. जिप सदस्य रामधन यादव के नेतृत्व में बाजार बंद से पूर्व प्रतिवाद मार्च भी निकलेगा.
जांच चल रही है, जल्द होगा खुलासा : एसपी नितेश हत्याकांड का अब तक खुलासा नहीं होने के सवाल पर जिले के पुलिस कप्तान वाईएस रमेश ने कहा कि मामले की जांच चल रही है. संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी है. फिंगर प्रिंट जांच के लिए एफएसएल को भेजा गया है. अभी रिपोर्ट नहीं आयी है. रिपोर्ट आने के बाद कुछ और सुराग मिलेंगे. उन्होंने कहा कि मामले के खुलासे के लिए पुलिस टीम अपना काम कर रही है.