निरोग रहने के लिए योग जरूरी
ग्रिजली बीएड कॉलेज में लगा योग शिविर 29कोडपी17. योगा करते प्रोफेसर व अन्य.कोडरमा. झुमरीतिलैया स्थित ग्रिजली बीएड कॉलेज के कैंपस में योगा अभ्यास आयोजित किया गया. मौके पर उपस्थित कॉलेज प्राचार्या प्रो (डॉ) संजीता कुमारी ने सभी प्रशिक्षुओं का हौसला आफजाई करते हुए कहा कि निरोग रहने के लिए योग आवश्यक है. योगा अभ्यास प्रत्येक […]
ग्रिजली बीएड कॉलेज में लगा योग शिविर 29कोडपी17. योगा करते प्रोफेसर व अन्य.कोडरमा. झुमरीतिलैया स्थित ग्रिजली बीएड कॉलेज के कैंपस में योगा अभ्यास आयोजित किया गया. मौके पर उपस्थित कॉलेज प्राचार्या प्रो (डॉ) संजीता कुमारी ने सभी प्रशिक्षुओं का हौसला आफजाई करते हुए कहा कि निरोग रहने के लिए योग आवश्यक है. योगा अभ्यास प्रत्येक आयु के स्त्री-पुरुष को करना चाहिए. योगा से शरीर के समस्त विकार दूर होते हैं. प्रो (डॉ) नरेंद्र पाण्डेय ने कहा कि शरीर को स्वस्थ तथा निरोग रखने के लिए प्रतिदिन किसी न किसी प्रकार का योग जरूरी है. प्रशिक्षक उमेश कुमार विश्वकर्मा ने इस योगा अभ्यास का प्रतिनिधित्व मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम प्रो सीएन झा के नेतृत्व में हुआ. मौके पर रिंकी कुमारी, विभा कुमारी, प्रियंका कुमारी, शालिनी शर्मा, रुही अंबष्टा, प्रियंका प्रियदर्शिनी, सुप्रिया स्नेही, खुशबू कुमारी सिन्हा, सुमित्रा कुमारी, निवेदिता, सायरा परवीन, यासिका प्रिया, नीलम कुमारी, मुकेश कुमार, नीरज कुमार पांडेय, सुमित कुमार सिंह, मोहित केसरी, टुकलाल साव, सुभाष कुमार यादव, महेश कुमार यादव, सुरेंद्र कुमार, मिथुन कुमार, रवि कुमार, नंद किशोर, विशाल कुमार उपस्थित थे.