प्रतिमाह बैठक करने का निर्णय
मरकच्चो. प्रखंड परिसर में झारखंड चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के नेतृत्व में सरकारी अस्पतालों में कार्यरत कर्मचारियों की बैठक प्रखंड मंत्री अरुण कुमार की अध्यक्षता में हुई. मौके पर प्रदेश संयुक्त मंत्री शैलेंद्र कुमार तिवारी उपस्थित थे. बैठक में संगठन की मजबूती पर बल देने के साथ-साथ प्रत्येक माह बैठक करने का निर्णय […]
मरकच्चो. प्रखंड परिसर में झारखंड चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के नेतृत्व में सरकारी अस्पतालों में कार्यरत कर्मचारियों की बैठक प्रखंड मंत्री अरुण कुमार की अध्यक्षता में हुई. मौके पर प्रदेश संयुक्त मंत्री शैलेंद्र कुमार तिवारी उपस्थित थे. बैठक में संगठन की मजबूती पर बल देने के साथ-साथ प्रत्येक माह बैठक करने का निर्णय लिया गया. महिला स्वास्थ्यकर्मियों ने बैठक में बताया कि नियमित प्रतिरक्षण का कार्य उनके मुख्यालय में कराये जाने के साथ-साथ मां बच्चा का नाम पंजी में नहीं चढ़ाया जाता है. कई कर्मियों ने समय पर वेतन नहीं मिलने की बात कही. मौके पर श्री तिवारी ने कहा कि सीएस से मिल कर स्वास्थ्य कर्मियों की समस्या के संबंध में बात करेंगे. उन्होंने कर्मचारियों ने अपनी ड्यूटी ईमानदारी पूर्वक निभाने की बात कही. बैठक में बहरागोड़ा में संघ द्वारा आयोजित कन्वेंशन में भाग लेने के लिए नामों की सूची बनायी गयी. मौके पर कुमार गौरव, वीरमणि प्रसाद, पप्पू राणा, सुधाश्री, अंजुला कुमारी, गीता वर्मा, अर्चना कुमारी, किरण केरकेट्टा, रतना कुमारी आदि मौजूद थे.