ठोकर लगने से एक की मौत

जोरी : कनौदी निवासी सेवक साव (48) की मौत सोमवार को ठोकर लग कर गिरने से हो गयी. वह तुलसीपुर से अपने गांव भाई लखन साव के साथ पैदल जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में ठोकर लगी और गिर पड़ा. जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. चकला पंचायत की मुखिया रामस्वरूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2013 11:18 PM

जोरी : कनौदी निवासी सेवक साव (48) की मौत सोमवार को ठोकर लग कर गिरने से हो गयी. वह तुलसीपुर से अपने गांव भाई लखन साव के साथ पैदल जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में ठोकर लगी और गिर पड़ा. जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. चकला पंचायत की मुखिया रामस्वरूप पासवान ने प्रशासन से पारिवारिक लाभ की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version