एलआइसी कर्मियों ने किया प्रदर्शन
वेतन समझौता को लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन प्रतिनिधि, कोडरमा एलआइसी झुमरीतिलैया शाखा में बुधवार को संवर्ग एक से चतुर्थ तक के अधिकारियों व कर्मचारियों ने दोपहर में प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन एलआइसी प्रबंधन द्वारा वर्ष 2012 से लंबित वेतन समझौता को लागू करने में की जा रही देरी के विरोध में किया […]
वेतन समझौता को लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन प्रतिनिधि, कोडरमा एलआइसी झुमरीतिलैया शाखा में बुधवार को संवर्ग एक से चतुर्थ तक के अधिकारियों व कर्मचारियों ने दोपहर में प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन एलआइसी प्रबंधन द्वारा वर्ष 2012 से लंबित वेतन समझौता को लागू करने में की जा रही देरी के विरोध में किया गया. कर्मचारियों ने कहा कि शीघ्र वेतन समझौता हासिल करने के लिए आगे भी हमारा संघर्ष जारी रहेगा. प्रदर्शन में शाखा प्रबंधक मो केसर हुसैन, शाखा सचिव महावीर यादव, प्रवीण कुमार, मोहन राम खरकार, मनोज कुमार, विभूति भूषण महापात्रा, विनय कुमार, अजय प्रसाद, बृजनंदन शर्मा, राजेश कुमार, अमित कुमार, रोहित कुमार, सत्येंद्र कुमार पाठक, विशाल कुमार, लक्ष्मी ठाकुर, चुरामण महतो, पंकज कुमार, हरेंद्र कुमार सिंह, मनोरंजन कुमार, सुनील कुमार, अनिल कुमार रजक, सुधीर कुमार, सुरेंद्र राम, बिरसा मुंडा, कुमार अशोक, तुलसी टोप्पो, रामेश्वर प्रसाद, संजय लोहानी आदि मौजूद थे.कर्मचारी संघ ने मनाया स्थापना दिवसइधर, बीमा कर्मचारी संघ झुमरीतिलैया इकाई ने अपना 64वां स्थापना दिवस मनाया. मौके पर शाखा सचिव महावीर यादव ने झंडोत्तोलन किया. उन्होंने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए संगठन के उद्देश्यों को और धारधार बनाने का संकल्प लिया. स्थापना दिवस पर मिठाई भी बांटी गयी. मौके पर कुमार अशोक, संयुक्त सचिव मनोरंजन कुमार, सुधीर कुमार, हरेंद्र कुमार सिंह, अनिल कुमार रजक, वीरेंद्र यादव, तुलसी टोप्पो, पंकज कुमार आदि मौजूद थे.