प्रखंडों में गठित होगी बाल संरक्षण समिति
कोडरमा बाजार. समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत प्रखंड व ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति का गठन जिले के सभी प्रखंडों व ग्राम स्तर पर किया जायेगा. योजना के तहत किशोर न्याय (बालकों की देखरेख व संरक्षण) अधिनियम के अनुसार प्रखंड व ग्राम स्तर पर बाल संरक्षण समिति का गठन किया जायेगा. यह जानकारी जिला बाल […]
कोडरमा बाजार. समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत प्रखंड व ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति का गठन जिले के सभी प्रखंडों व ग्राम स्तर पर किया जायेगा. योजना के तहत किशोर न्याय (बालकों की देखरेख व संरक्षण) अधिनियम के अनुसार प्रखंड व ग्राम स्तर पर बाल संरक्षण समिति का गठन किया जायेगा. यह जानकारी जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी नरेंद्र सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि इसको लेकर विभाग द्वारा पत्राचार किया जा रहा है. समितियों के द्वारा बच्चों के संरक्षण से संबंधित मुद्दों के अनुश्रवण, बाल अधिकार के हनन की रोकथाम व उचित समन्वय स्थापित कर सेवा प्रदान करना है. कठिन परिस्थितियों में रहने वाले बच्चों की समुचित देखभाल, सुरक्षा व संरक्षण सुनिश्चित करने में समितियों की अहम भूमिका होगी. उपायुक्त ने सभी प्रखंडों के बीडीओ व बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को समिति के गठन को लेकर निर्देश दिया है.