Cyber Crime कोडरमा : साइबर ठग ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से लोगों को पैसे जीतने का लालच देकर ठगी कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला कोडरमा से आया है. तिलैया थाना की पुलिस ने शहर के विशुनपुर रोड के फुटानी चौक के पास स्थित गंगोत्री अपार्टमेंट में छापामारी कर 5 साइबर अपराधियों को पकड़ा है.
ऑनलाइन गेमिंग में पैसे कमाने का झांसा देकर करते थे ठगी
कोडरमा से गिरफ्तार सभी अपराधी ऑनलाइन गेमिंग से पैसा जीतने का लालच देकर लोगों के साथ साइबर ठगी करते थे. पुलिस को जानकारी मिली थी कि तिलैया थाना क्षेत्र में छुपे कुछ साइबर अपराधी ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से ठगी का काम करते हैं. सूचना के आधार पर तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने थाना क्षेत्र के विशुनपुर रोड स्थित गंगोत्री अपार्टमेंट में छापेमारी की. पुलिस ने छापेमारी में कुल पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार किया. यह जानकारी कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी.
पूछताछ में कई अहम खुलासे, ऐसे करते थे ठगी
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे ऑनलाइन गेम के माध्यम से साधारण लोगों को पैसा जीतने का लालच देकर गेम का आदि बनाते हैं. कुछ दिन वह आम व्यक्ति को पैसा जीतने देते हैं जब वह गेम में मोटी रकम लगाते हैं तो साइट का उपयोग करके धोखाधड़ी कर ठगी करने का काम करते हैं.
चार अपराधी बिहार के
गिरफ्तार साइबर अपराधियों में सुनील कुमार 28 वर्ष पिता सुरेन्द्र प्रसाद निवासी देवघरपुर वार्ड संख्या-13, इन्द्रजीत कुमार 21 वर्ष पिता मनोज साव निवासी शेरापुरा दोनों थाना-टिकारी जिला गया बिहार, ललन कुमार 20 वर्ष पिता प्रकाश यादव, धनंजय कुमार 19 वर्ष पिता घनश्याम यादव दोनों निवासी दुसादी थाना जिला बांका बिहार व राजेश कुमार दास 28 वर्ष पिता प्रकाश दास निवासी रंगामाटी थाना बलियापुर धनबाद शामिल हैं. इनके पास से एक लैपटॉप, 11 मोबाइल, 2 सिम कार्ड, 9 एटीएम कार्ड, 2 चेकबुक, 2 वाई-फाई व 34 पेज का व्हाट्सअप चैट का पिंटऑउट बरामद किया गया है.
छापेमारी में ये सभी थे शामिल
एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि इस संबंध में तिलैया थाना कांड संख्या 182/24 दर्ज किया गया है. आरोपियों के पास से भारी मात्रा में मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बरामद किया गया है. मामले की विस्तृत जांच की जा रही है. छापामारी दल में थाना प्रभारी के अलावा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक निताई चंद्र शाह, तकनीकी शाखा के एसआई बबलू कुमार व पुलिस बल के जवान शामिल थे.