साहिल भदानी : झुमरीतिलैया. लगातार तीन दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के कारण जिले में आम और खास लोगों के साथ पशु पक्षी के भी हाल बेहाल हैं. सुबह नौ बजे के बाद से ही लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. इधर, शहर से लेकर गांव तक गर्मी की वजह से एसी, कूलर पंखे आदि का लोड बढ़ने से विद्युत व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. कहीं अत्यधिक लोड से ट्रांसफार्मर जल जा रहा है, तो कहीं केबल पंचर हो रहा है़ कुछ जगहों पर इंसुलेटर खराब होने की शिकायत आ रही है़ स्थिति यह है कि गर्मी में अत्यधिक लोड बढ़ने से एक तरह से विद्युत विभाग हांफ रहा है़ विभाग के कर्मी दिन-रात फॉल्ट दूर करने में समय बीता रहे हैं, पर सभी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है़ विभाग के अनुसार, मई माह में अब तक करीब 50 ट्रांसफार्मर जल चुके हैं, जिन्हें बदल दिया गया है़ जानकारी के अनुसार, जून माह आने से पहले ही गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखा कर लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. चढ़ते पारे की वजह से न दिन में चैन है और न रात में सुकून मिल रहा है. रात भर लोग करवट बदलते समय काट रहे हैं. विद्युत आपूर्ति व्यवस्था का हाल यह है कि गांव की तो छोड़िए, शहरी क्षेत्र में आठ से 10 घंटे भी विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही है. इन्वर्टर और मोबाइल आदि भी चार्ज नहीं हो पर रहे हैं. स्थिति यह है कि भाजपा और झामुमो नेता तक नल जल योजना और विद्युत व्यवस्था पर सोशल मीडिया पर भड़ास निकाल रहे हैं. नगर पर्षद को भारी भरकम टैक्स देने के बाद भी पेयजल की आपूर्ति नहीं होने का मलाल है. वहीं दूसरी ओर विद्युत व्यवस्था चरमराने से व्यावसायिक गतिविधियां भी प्रभावित हो रही हैं. आइसक्रीम और शीतलपेय भी लोगों को पूरी तरह से ठंडा नहीं मिल पा रहा है. इसकी मुख्य वजह लगातार विद्युत आपूर्ति नहीं होना है. तीसरे दिन भी अधिकतम पारा 43 डिग्री जिले में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन भी अधिकतम पारा 43 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया़ तापमान में बढ़ोतरी से लोग दिन भर गर्मी का अहसास कर रहे हैं. गर्मी से आने वाले कुछ दिनों तक राहत की उम्मीद नहीं है़ शॉर्ट कर जा रहा है कवर एलटी केबल विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता सुधांशु कुमार ने बताया कि तापमान में बढ़ोतरी के कारण समस्या उत्पन्न हो रही है. प्राकृतिक आपदा में सभी बेबस हैं. उन्होंने बताया कि शहर में विभाग द्वारा विद्युत चोरी रोकने के लिए लगभग सभी इलाकों में कवर एलटी केबल लगाया गया था, लेकिन पिछले कुछ दिनों में तापमान में बढ़ोतरी के कारण कवर केबल हिट होकर शॉर्ट कर रहा है, जिससे कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है. विभाग के कर्मी दिन-रात एक कर इसे दुरुस्त करने में जुटे हैं. फिलहाल पुरानी व्यवस्था से ही प्रभावित क्षेत्र में लाइट चालू की जा रही है. उन्होंने बताया कि अचानक से बढ़ी गर्मी और ओवरलोड के कारण इस प्रकार की समस्या हो रही है. विभाग की पहली प्राथमिकता इस आपदा से निकलने का है. उन्होंने बताया कि एक से 30 मई तक जिले के विभिन्न इलाकों में 50 ट्रांसफर्मर जले हैं, जिसे बदल दिया गया है. विभाग के कर्मी भीषण गर्मी में भी व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटे हैं. टैंकर से पानी की आपूर्ति कर रहा नगर पर्षद शहर में बिजली के साथ ही पेयजल संकट भी गहरा गया है़ अब डीसी के निर्देश के बाद कुछ इलाकों में नगर पर्षद द्वारा टैंकर से पानी की आपूर्ति की जा रही है़ नगर प्रशासक हर्षवर्धन ने बताया कि पेयजल लोगों को मिले, इसके लिए टैंकर से पानी की आपूर्ति की जा रही है. नगर प्रबंधक सतीश कुमार ने बताया कि दो दिनों में अलग-अलग वार्डों में पानी का टैंकर भेजा गया है. बुधवार को शहर के रामनगर व सीएच स्कूल रोड में पानी का टैंकर भेजा गया था, जबकि गुरुवार को बजरंग नगर और महतो आहर के पास टैंकर से जलापूर्ति करायी गयी है. उन्होंने बताया कि जिन-जिन इलाकों से पानी की समस्या की सूचना आ रही है, नप द्वारा उन इलाकों में टैंकर से पानी की आपूर्ति की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है