भाकपा का थाना घेराव कल

जयनगर : भाकपा द्वारा तीन अक्तूबर को थाना घेराव कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है. जगह–जगह पर नुक्कड़ सभा का आयोजन कर लोगों से इस कार्यक्रम में भागीदारी की अपील की जा रही है.... हिरोडीह में आयोजित नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता रामेश्वर चौधरी व पिपचो में शमीम खान ने की. घेराव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2013 2:20 AM

जयनगर : भाकपा द्वारा तीन अक्तूबर को थाना घेराव कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है. जगहजगह पर नुक्कड़ सभा का आयोजन कर लोगों से इस कार्यक्रम में भागीदारी की अपील की जा रही है.

हिरोडीह में आयोजित नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता रामेश्वर चौधरी पिपचो में शमीम खान ने की. घेराव के पूर्व पेठियाबागी बाजार से जुलूस निकाला जायेगा. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भाकपा के राज्य सचिव सह पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता जिला मंत्री महादेव राम हैं.