नये डीएसइ ने पदभार ग्रहण किया
फोटो – 2 कोडपी 1पदभार ग्रहण के दौरान नये डीएसई व निवर्तमान डीएसई कोडरमा बाजार. जिले के नये डीएसइ के रूप में पुरेंद्र विक्रम शाही ने निवर्तमान डीएसइ जितेंद्र कुमार सिन्हा ने पदभार ग्रहण किया. श्री शाही इसके पूर्व राजधनवार में क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी थे. वहीं निवर्तमान डीएसइ श्री सिन्हा का स्थानांतरण गोड्डा जिले में […]
फोटो – 2 कोडपी 1पदभार ग्रहण के दौरान नये डीएसई व निवर्तमान डीएसई कोडरमा बाजार. जिले के नये डीएसइ के रूप में पुरेंद्र विक्रम शाही ने निवर्तमान डीएसइ जितेंद्र कुमार सिन्हा ने पदभार ग्रहण किया. श्री शाही इसके पूर्व राजधनवार में क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी थे. वहीं निवर्तमान डीएसइ श्री सिन्हा का स्थानांतरण गोड्डा जिले में शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में हुआ है. पदभार ग्रहण के बाद डीएसइ श्री शाही ने कहा कि छह से 14 आयु वर्ग वाले बच्चों को गुणवत्तापूूर्ण शिक्षा प्रदान कराना उनकी प्राथमिकता है. इस कार्य में बच्चों के मात-पिता व स्थानीय जन प्रतिनिधियों का भी सहयोग लेंगे. उन्होंने कहा कि शिक्षक समय पर विद्यालय आयें व बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें, इस पर जोर रहेगा. सर्व शिक्षा अभियान कार्यक्रम को समय के अंदर पूरा करेंगे.