लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करें
3कोडपी3नवलशाही थाना का निरीक्षण करते एसपी वाई एस रमेश.एसपी ने किया नवलशाही थाना का निरीक्षण मरकच्चो. पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश ने शुक्रवार को नवलशाही थाना का निरीक्षण किया. उन्होंने पुरुष हाजत, महिला हाजत, संतरी मोरचा व बाल मित्र थाना कक्ष का निरीक्षण किया. साफ-सफाई, पंजियों के संधारण व रख-रखाव की भी जानकारी ली. एसपी […]
3कोडपी3नवलशाही थाना का निरीक्षण करते एसपी वाई एस रमेश.एसपी ने किया नवलशाही थाना का निरीक्षण मरकच्चो. पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश ने शुक्रवार को नवलशाही थाना का निरीक्षण किया. उन्होंने पुरुष हाजत, महिला हाजत, संतरी मोरचा व बाल मित्र थाना कक्ष का निरीक्षण किया. साफ-सफाई, पंजियों के संधारण व रख-रखाव की भी जानकारी ली. एसपी श्री रमेश ने थाना प्रभारी नरेश कुमार से लंबित मामले की जानकारी लेते हुए थाना दैनिकी, वारंटियों की सूची, प्राथमिकी पंजी, खतियान भाग, माल खाना पंजी समेत कई पंजियों की जांच करते हुए लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने व फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय को सुपुर्द करने तथा थाना क्षेत्र में नियमित गश्त का निर्देश दिया. इस दौरान मरकच्चो थाना प्रभारी दीपक कुमार, नवलशाही थाना के अनि शिव बालक प्रसाद, अर्जुन सिंह यादव, सअनि नारायण तुबिद, आरएन राम, रहुफ उद्दीन अंसारी, साक्षर पुलिस कर्मी रूदल प्रसाद, विपिन सिंह, ज्योति प्रसाद, संतोष मंडल आदि मौजूद थे.