मजदूर हित की उपेक्षा हो रही : विजय

4कोडपी11बैठक में मजदूर यूनियन के लोग.जयनगर. झारखंड जनरल मजदूर यूनियन बांझेडीह शाखा की बैठक रिंग रोड स्थित जमुनियाटांड़ में हुई. अध्यक्षता यूनियन नेता विजय पासवान ने की व संचालन दीपक गिरि ने किया. श्री पासवान ने कहा कि प्रबंधन व मेंटेनेंस कंपनियों की ओर से मजदूरों के हितों की उपेक्षा की जा रही है. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 8:05 PM

4कोडपी11बैठक में मजदूर यूनियन के लोग.जयनगर. झारखंड जनरल मजदूर यूनियन बांझेडीह शाखा की बैठक रिंग रोड स्थित जमुनियाटांड़ में हुई. अध्यक्षता यूनियन नेता विजय पासवान ने की व संचालन दीपक गिरि ने किया. श्री पासवान ने कहा कि प्रबंधन व मेंटेनेंस कंपनियों की ओर से मजदूरों के हितों की उपेक्षा की जा रही है. इसके खिलाफ संगठित होकर आंदोलन करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि प्लांट के अंदर मजदूरों को सरकार द्वारा तय सुविधा नहीं मिल पा रही है. राजेंद्र यादव ने कहा कि मजदूरों के लिए प्लांट के अंदर पेयजल की व्यवस्था नहीं है. कैंटीन चालू नहीं हो रहा है. यहां सुरक्षा के मानकों को पूरा नहीं किया जा रहा. उन्होंने कहा कि कई संगठन आंदोलन के नाम पर विस्थापितों को बरगलाने का काम कर रहे हैं. बैठक को शंभु मोदी, सिकेंद्र यादव, निरंजन राणा, अरविंद सिंह आदि ने संबोधित किया. मौके पर जितेंद्र पासवान, नीता देवी, उमाशंकर, लखन राम, डेगलाल चौधरी आदि मौजूद थे. अगली बैठक 15 जुलाई को होगी.

Next Article

Exit mobile version