कर्मचारियों व मजदूरों का हो रहा शोषण

सेहत विभाग के आउटसोर्सिंग कर्मियों की बैठककोडरमा. सेहत विभाग के आउटसोर्सिंग कर्मियों की बैठक रविवार को रंजीत राम की अध्यक्षता में हुई. कर्मचारियों ने अपने तीन-चार माह के लंबित मानदेय पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सफाई कर्मियों को 241 व सुरक्षा गार्डों को 241 रुपये प्रतिदिन की दर से भुगतान किया जाना है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2015 7:04 PM

सेहत विभाग के आउटसोर्सिंग कर्मियों की बैठककोडरमा. सेहत विभाग के आउटसोर्सिंग कर्मियों की बैठक रविवार को रंजीत राम की अध्यक्षता में हुई. कर्मचारियों ने अपने तीन-चार माह के लंबित मानदेय पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सफाई कर्मियों को 241 व सुरक्षा गार्डों को 241 रुपये प्रतिदिन की दर से भुगतान किया जाना है, मगर अन्नपूर्णा यूटिलिटी सर्विस रांची की ओर से मात्र 41 रुपये देकर कर्मचारियों व मजदूरों का शोषण किया जा रहा है. कर्मचारियों ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन को महासंघ द्वारा कम मजदूरी भुगतान किये जाने की जानकारी दी गयी. उपायुक्त से भी जांच का अनुरोध किया गया, मगर अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. कर्मचारियों ने अब 15 जुलाई से सामूहिक हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया. महासंघ के जिला संयुक्त सचिव दिनेश रविदास ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार स्वच्छ भारत के लिए स्वच्छता अभियान चलाती है, वहीं दूसरी ओर सफाई कर्मचारियों को समय पर मानदेय नहीं मिलता. बैठक के दौरान 15 सदस्यीय जिला कमेटी बनायी गयी. इसके अध्यक्ष रंजीत राम, सचिव इंद्रदेव पांडेय, कोषाध्यक्ष पप्पू दास, उपाध्यक्ष जागेश्वर दास व उप सचिव पप्पू साव चुने गये. वहीं धीरज प्रसाद, विमला देवी, लक्ष्मण पासवान, पंकज कुमार राणा, सतीश यादव व शांति देवी को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया. मौके पर कन्हैया कुमार, सूरज कुमार, रेणु देवी, रेखा देवी, राधा देवी, सोनू देवी, आरती देवी, हेमंती देवी, सन्नी कुमार, विक्की कुमार, सौरभ कुमार, मुन्ना कुमार, सुशील कुमार, प्रेमलता देवी, सुजाता देवी, धर्मेंद्र, बेबी देवी, धीरज तिवारी, वीरेंद्र राम आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version