ओवर ब्रिज पर टेंपो परिचालन की मांग
प्रतिनिधिकोडरमा. नगर भाजपा अध्यक्ष देव नारायण मोदी ने उपायुक्त कोडरमा को एक ज्ञापन देकर ओवर ब्रिज पर टेंपो परिचालन की मांग की है. उन्होंने कहा है कि शहर के बीचो बीच ओवर ब्रिज का निर्माण किया गया है. इस पर दिन में टेंपो परिचालन बंद रहता है जिससे जवाहर टॉकीज से लेकर पूर्णिमा टॉकीज व […]
प्रतिनिधिकोडरमा. नगर भाजपा अध्यक्ष देव नारायण मोदी ने उपायुक्त कोडरमा को एक ज्ञापन देकर ओवर ब्रिज पर टेंपो परिचालन की मांग की है. उन्होंने कहा है कि शहर के बीचो बीच ओवर ब्रिज का निर्माण किया गया है. इस पर दिन में टेंपो परिचालन बंद रहता है जिससे जवाहर टॉकीज से लेकर पूर्णिमा टॉकीज व डॉक्टर गली मे आने जानेवाले मरीजों, विकलांगो, बुजुर्गों तथा महिलाओं को काफी परेशानी होती है. उन्होंने इस बिंदु पर विचार करते हुए तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया है.