डीजिटल इंडिया सप्ताह के तहत प्रतियोगिता आयोजित

प्रतिनिधि, कोडरमा. उपायुक्त सभागार में सोमवार को डिजिटल इंडिया सप्ताह के तहत प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता साफ्टवेयर व लिखित तौर पर आयोजित की गयी. सॉफ्टवेयर प्रतियोगिता में जेजे कालेज के बीसीए के छात्र व खनन संस्थान के छात्रों ने भाग लिया. छात्रांे द्वारा अपने बनाये गये सॉफ्टवेयर का पर्दशन किया गया. जिला स्तरीय आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 7:04 PM

प्रतिनिधि, कोडरमा. उपायुक्त सभागार में सोमवार को डिजिटल इंडिया सप्ताह के तहत प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता साफ्टवेयर व लिखित तौर पर आयोजित की गयी. सॉफ्टवेयर प्रतियोगिता में जेजे कालेज के बीसीए के छात्र व खनन संस्थान के छात्रों ने भाग लिया. छात्रांे द्वारा अपने बनाये गये सॉफ्टवेयर का पर्दशन किया गया. जिला स्तरीय आयोजित प्रतियोगिता में विभिन्न प्रखंडो के छात्रों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्रों को सात जुलाई को प्रमाण पत्र दिया जायेगा. उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि डिजिटल इंडिया बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. प्रधानमंत्री द्वारा प्रारंभ किये गये इस कार्यक्रम का साकारत्मक लाभ होगा. डीसी श्री रंजन ने कहा कि जिले में चल रही सभी योजनओं का ब्योरा वेबसाइट पर देखा जा सकता है. उपायुक्त ने सभी लोगों को डिजिटल लाकर में अपना पंजीयन कराने को भी कहा है. इस दौरान डीआइओ सुभाष यादव, राजदेव महतो, नवनीत कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version