..उग्रवाद प्रभावित गांव के किसानों को मिला धान बीज
फोटो – 6 कोडपी 8धान बीज का वितरण करती प्रमुख शालिनी गुप्ताप्रतिनिधिमरकच्चो. नवलशाही थाना क्षेत्र उग्रवाद प्रभावित पंचायत धरगांव में कृषि विभाग द्वारा शिविर लगा कर दर्जनों किसानों के बीच उन्नत किस्म के हाइब्रिड धान बीज का वितरण किया गया. बीज वितरण करते हुए डोमचांच की प्रमुख शालिनी गुप्ता ने कहा कि किसान बीज का […]
फोटो – 6 कोडपी 8धान बीज का वितरण करती प्रमुख शालिनी गुप्ताप्रतिनिधिमरकच्चो. नवलशाही थाना क्षेत्र उग्रवाद प्रभावित पंचायत धरगांव में कृषि विभाग द्वारा शिविर लगा कर दर्जनों किसानों के बीच उन्नत किस्म के हाइब्रिड धान बीज का वितरण किया गया. बीज वितरण करते हुए डोमचांच की प्रमुख शालिनी गुप्ता ने कहा कि किसान बीज का सदुपयोग करें तथा उन्नत खेती कर अपने को समृद्धशाली बनायें. उन्होंने किसानों को श्री विधि से खेती करने को कहा. वही बीटीएम प्रमोद कुमार ने कहा कि बीआरआरएचटू उन्नत किस्म का बीज है. उक्त हाइब्रिड बीज एक एकड़ में छह किलो लगाना पर्याप्त है. उन्होंने श्री विधि से खेती करने की सलाह दी. इस मौके पर धरगांव, वनपोक, शेरसिंगा के किसानों के बीच बीज वितरण किया गया. इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मिस्टर यादव, कृषक मित्र प्रकाश साव, किसान बंधन मुर्मू, जगदीश मुर्मू, किशुन मांझी, टुन्नु टुडे, बाबूलाल यादव, अमृत महतो, टेकलाल साव, लाटो राणा, शंभु मेहत्२ाा, अशेाक पांडेय, बैजनाथ तुरी आदि मौजूद थे.