महिला बोगी में सफर करते तीन गिरफ्तार

झुमरीतिलैया. कोडरमा आरपीएफ ने सोमवार को इंटरसिटी एक्सप्रेस की महिला बोगी में सफर करते अशोक साव (पिता बाबूलाल साव, निवासी कोडरमा), दिनेश कुमार (पिता इंद्रदेव यादव, निवासी अरवल), विमल कुमार (पिता शेषनाथ पासवान, निवासी पटना) को गिरफ्तार कर धनबाद जेल भेज दिया....

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 8:04 PM

झुमरीतिलैया. कोडरमा आरपीएफ ने सोमवार को इंटरसिटी एक्सप्रेस की महिला बोगी में सफर करते अशोक साव (पिता बाबूलाल साव, निवासी कोडरमा), दिनेश कुमार (पिता इंद्रदेव यादव, निवासी अरवल), विमल कुमार (पिता शेषनाथ पासवान, निवासी पटना) को गिरफ्तार कर धनबाद जेल भेज दिया.