सड़क की बदहाली दूर करने की मांग
7कोडपी8बदहाल सड़क.जयनगर. डुमरडीहा व सिंगारडीह के ग्रामीणों ने फोरलेन से डुमरडीहा होते हुए तिलैया डैम जाने वाली मुख्य सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है. ज्ञात हो कि उक्त सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन आये हैं. इसमें बारिश का पानी जमा होने से राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. बांझेडीह प्लांट […]
7कोडपी8बदहाल सड़क.जयनगर. डुमरडीहा व सिंगारडीह के ग्रामीणों ने फोरलेन से डुमरडीहा होते हुए तिलैया डैम जाने वाली मुख्य सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है. ज्ञात हो कि उक्त सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन आये हैं. इसमें बारिश का पानी जमा होने से राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. बांझेडीह प्लांट के कारण यह सड़क कई मायने में महत्वपूर्ण है. मांग करने वालों में वार्ड सदस्य विंदवा देवी, खूबलाल यादव, मुन्ना यादव, चिंतामणि यादव, महावीर यादव, मनोज यादव, राजेश यादव, अर्जुन यादव, नारायण यादव के नाम शामिल हैं.