नगर पर्षदकर्मी कल से बेमियादी हड़ताल पर

आज निकलेगा मशाल जुलूसकोडरमा. झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन झारखंड रांची के आह्वान पर सात सूत्री मांगों को लेकर नगर पर्षद झुमरीतिलैया के कर्मी 10 जुलाई से बेमियादी भूख हड़ताल पर जायेंगे. धरना प्रदर्शन भी करेंगे. हड़ताल से पूर्व नौ जुलाई को मशाल जुलूस निकाला जायेगा. फेडरेशन के संजीव कुमार ने बताया कि सात सूत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 6:04 PM

आज निकलेगा मशाल जुलूसकोडरमा. झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन झारखंड रांची के आह्वान पर सात सूत्री मांगों को लेकर नगर पर्षद झुमरीतिलैया के कर्मी 10 जुलाई से बेमियादी भूख हड़ताल पर जायेंगे. धरना प्रदर्शन भी करेंगे. हड़ताल से पूर्व नौ जुलाई को मशाल जुलूस निकाला जायेगा. फेडरेशन के संजीव कुमार ने बताया कि सात सूत्री मांगों में झारखंड मंत्री परिषद के निर्णयानुसार निकाय में वर्षों से कार्यरत दैनिक मजदूरों व अनुबंध कर्मियों की सेवा नियमित करने, नियमन के पूर्व न्यूनतम मजदूरी के आधार पर मानदेय निश्चित करनेे, पंचम वेतनमान की तरह छठा वेतनमान का 70 प्रतिशत ऋण अनुदान का भुगतान राज्य सरकार को करने, पूर्व से कर देने वाली संस्था स्टंप ड्यूटी व टोल टैक्स शुरू करने, निकाय कर्मी को सरकारी कर्मी की तरह पूर्ण चिकित्सा सुविधा देने, सफाई कर्मी की अनुकंपा नियुक्ति योग्यता को समाप्त करने, निकाय स्तर पर निजी चिकित्सालय, निजी विद्यालय, होटल, विवाह भवन व धर्मशाला का कर निर्धारित करने, निकाय स्तर पर सेवानिवृत्त मृतक कर्मी का वर्षों से बकाया वेतन, पेंशन व सेवानिवृत्ति का लाभ राज्य कोष से देने की मांग शामिल है.

Next Article

Exit mobile version