कस्तूरबा स्कूल में रिक्त पदों पर शीघ्र होगी बहाली
डीएसइ ने विद्यालयों की वार्डेन के साथ की बैठक, मांगी सूची कोडरमा बाजार. डीएसइ पीवी शाही की अध्यक्षता में जिले के सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की वार्डेन की बैठक हुई. बैठक के दौरान डीएसइ ने विद्यालयवार उपलब्ध संसाधन, छात्राओं को दी जानेवाली सुविधाएं, छात्राओं की संख्या आदि की जानकारी ली. बैठक में वार्डेन ने […]
डीएसइ ने विद्यालयों की वार्डेन के साथ की बैठक, मांगी सूची कोडरमा बाजार. डीएसइ पीवी शाही की अध्यक्षता में जिले के सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की वार्डेन की बैठक हुई. बैठक के दौरान डीएसइ ने विद्यालयवार उपलब्ध संसाधन, छात्राओं को दी जानेवाली सुविधाएं, छात्राओं की संख्या आदि की जानकारी ली. बैठक में वार्डेन ने कई समस्याएं रखीं. इस पर डीएसइ ने समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया. साथ ही विद्यालयवार खाली पड़े पद को शीघ्र भरने के लिए वार्डेन से रिक्त पदों की सूची की मांग की. डीएसइ ने कहा कि विद्यालय को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए संसाधन आवश्यक है. उन्होंने कहा कि रिक्त पदों की सूची डीसी को उपलब्ध करा कर उनके निर्देशानुसार रिक्त पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इस मौके पर वार्डेन प्रतीक्षा मिंज, नीलम सिन्हा, सुनीता कुमारी, उषा टोप्पो आदि मौजूद थे.