रिंग रोड के कालीकरण की मांग
8कोडपी8प्लांट के रिंग रोड की खस्ता हालत.जयनगर. 32 गांव के विस्थापितों के लिए डीवीसी प्रबंधन की ओर से बनाये गये रिंग रोड की स्थिति दयनीय हो गयी है. फिलहाल इस सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. इससे डुमरडीहा, सिंगारडीह, खेडोबर, गांधी नगर, करियावां आदि गांव के लोगों को दिक्कत हो रही है. […]
8कोडपी8प्लांट के रिंग रोड की खस्ता हालत.जयनगर. 32 गांव के विस्थापितों के लिए डीवीसी प्रबंधन की ओर से बनाये गये रिंग रोड की स्थिति दयनीय हो गयी है. फिलहाल इस सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. इससे डुमरडीहा, सिंगारडीह, खेडोबर, गांधी नगर, करियावां आदि गांव के लोगों को दिक्कत हो रही है. दूसरी ओर प्लांट परिसर के अंदर डीवीसी ने चमचमाती हुई सड़क बनायी है. स्थानीय पंसस अर्जुन चौधरी, दामोदर यादव, उप मुखिया शिवकुमार यादव, उमेश यादव, अरुण कुमार यादव, वार्ड सदस्य बिंदवा देवी, मुन्ना यादव, चिंतामणि यादव, अरुण कुमार यादव आदि ने प्रबंधन से रिंग रोड का कालीकरण करने की मांग की.