विद्यालय प्रबंधन व विकास समिति का गठन
मरकच्चो. उत्क्रमित उच्च विद्यालय जोगीडीह में विद्यालय प्रबंधन व विकास समिति के चयन को लेकर पोषक क्षेत्र के अभिभावकों व ग्रामीणों की बैठक हुई. अध्यक्षता मुखिया पोरखराज गुप्ता ने की व संचालन भीष्म साव ने किया. बैठक में सर्वसम्मति से विद्यालय प्रबंधन व विकास समिति का अध्यक्ष समसुल मियां को चुना गया. समिति में विनोद […]
मरकच्चो. उत्क्रमित उच्च विद्यालय जोगीडीह में विद्यालय प्रबंधन व विकास समिति के चयन को लेकर पोषक क्षेत्र के अभिभावकों व ग्रामीणों की बैठक हुई. अध्यक्षता मुखिया पोरखराज गुप्ता ने की व संचालन भीष्म साव ने किया. बैठक में सर्वसम्मति से विद्यालय प्रबंधन व विकास समिति का अध्यक्ष समसुल मियां को चुना गया. समिति में विनोद प्रसाद सिन्हा, बलदेव रविदास, शंकर साव, केदार साव, भीष्म साव, नुनमन विश्वकर्मा, झलिया देवी, फूलन देवी, अंबिका देवी को रखा गया है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह पदेन सचिव अर्जुन महतो ने चयनित सदस्यों को बधाई दी है.