बायोमेट्रिक प्रणाली से हाजिरी बनायें : डीसी

फोटो – 9 कोडपी 9बैठक में डीसी छवि रंजन व अन्यप्रतिनिधि, कोडरमा बाजार समाहरणालय स्थित सभागार में गुरुवार को बायोमेट्रिक प्रणाली से हाजिरी बनाने, सीपी ग्राम, जनसंवाद व जन शिकायत के तहत अब तक आयी शिकायतों व विभागों की ओर से हुई कार्रवाई की समीक्षा डीसी छवि रंजन ने की. समीक्षा के दौरान पाया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 8:06 PM

फोटो – 9 कोडपी 9बैठक में डीसी छवि रंजन व अन्यप्रतिनिधि, कोडरमा बाजार समाहरणालय स्थित सभागार में गुरुवार को बायोमेट्रिक प्रणाली से हाजिरी बनाने, सीपी ग्राम, जनसंवाद व जन शिकायत के तहत अब तक आयी शिकायतों व विभागों की ओर से हुई कार्रवाई की समीक्षा डीसी छवि रंजन ने की. समीक्षा के दौरान पाया गया कि सीपी ग्राम में अब तक 310 आवेदन आये थे. इनमें से 225 निष्पादित कर दिये गये. 85 मामले पेंडिंग हंै. वहीं जनसंवाद के माध्यम से 106 मामले आये, जिनमें से 98 निष्पादित कर दिये गये. आठ पेडिंग है. इसके अलावा जन शिकायत के माध्यम से आये मामलों में भी कार्रवाई हुई. डीसी ने लंबित मामलों को निर्धारित समय अवधि के तहत निष्पादित करने का निर्देश दिया. वहीं बैठक के दौरान सभी विभागों के पदाधिकारियों व अन्य कर्मियों को बायोमेट्रिक प्रणाली से ही अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बरदाश्त नहीं की जायेगी. बायोमेट्रिक सिस्टम में सभी फिंगर प्रिंट, स्केनर व टैब को ऑन रखंे. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही अन्य विभागों और स्कूलों में भी बायोमेट्रिक प्रणाली से उपस्थिति दर्ज की जायेगी और इसके लिए आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं. इस मौके पर एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद, जिला भूअर्जन पदाधिकारी शारदानंद देव, डीपीओ शाहिद अहमद, डीडब्ल्यूओ अजीत निरल सांगा, डीआइओ सुभाष प्रसाद यादव, ई डिस्ट्रक्टि मैनेजर राजदेव महतो के अलावा विभिन्न प्रखंड के बीडीओ आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version