चार बच्चे लापता
झुमरीतिलैया : शहर से शुक्रवार की रात चार बच्चे संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गये. बच्चों के परिजनों ने थाना में सनहा दर्ज कराते हुए बच्चों के खोजबीन का आग्रह किया है. एक ही दिन चार बच्चों के लापता हो जाने से शहर में हड़कंप मचा है. तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर नौ गुरुद्वारा […]
झुमरीतिलैया : शहर से शुक्रवार की रात चार बच्चे संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गये. बच्चों के परिजनों ने थाना में सनहा दर्ज कराते हुए बच्चों के खोजबीन का आग्रह किया है.
एक ही दिन चार बच्चों के लापता हो जाने से शहर में हड़कंप मचा है. तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर नौ गुरुद्वारा रोड निवासी कमलकांत गुप्ता ने तिलैया थाना में सनहा दर्ज कराते हुए कहा है कि शुक्रवार की रात 8.30 बजे मेरे पुत्र हर्ष राज उर्फ हन्नी व आदर्श राज उर्फ रिशु तथा भतीजा सिद्धांत उर्फ लल्ला (श्रीकांत गुप्ता) अपने घर पर था.
तभी उसका दोस्त 14 वर्षीय सौरभ कुमार (पिता उमेश कुमार अड्डी बंगला वार्ड नंबर आठ निवासी) वहां आया. उसके बाद सभी बच्चे बात करते हुए बाहर निकले. उसके बाद से नहीं लौटे. उधर, वार्ड नंबर आठ निवासी रिंकी देवी (पति उमेश कुमार) ने भी तिलैया थाना में आवेदन देकर अपने पुत्र सौरभ कुमार के लापता होने का सनहा दर्ज कराया है. उन्होंने बताया है कि सौरभ तिलैया बाजार में पैसे का तगादा करने गया था. उसके बाद से नहीं लौटा है.