कार्यसमिति का विस्तार का निर्णय

यादव महासभा जिला कार्यसमिति की बैठककोडरमा. अखिल भारतीय यादव महासभा कोडरमा जिला कार्यसमिति की बैठक स्नातक महाविद्यालय डोमचांच में हुई. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद यादव व संचालन जिला महासचिव परमेश्वर यादव ने किया. बैठक की शुरुआत जय यादव जय माधव से करते हुए भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीर पर पुष्पक अर्पित किया गया. विषय प्रवेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 9:04 PM

यादव महासभा जिला कार्यसमिति की बैठककोडरमा. अखिल भारतीय यादव महासभा कोडरमा जिला कार्यसमिति की बैठक स्नातक महाविद्यालय डोमचांच में हुई. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद यादव व संचालन जिला महासचिव परमेश्वर यादव ने किया. बैठक की शुरुआत जय यादव जय माधव से करते हुए भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीर पर पुष्पक अर्पित किया गया. विषय प्रवेश जिला महासचिव परमेश्वर यादव ने कराया. बैठक में वक्ताओं ने अपने-अपने सुझाव दिये. इस दौरान धर्मशाला निर्माण पर विचार-विमर्श किया गया. निर्णय लिया गया कि कार्यसमिति विस्तार के लिए 12-13 व्यक्तियों को जोड़ा जाये. समाज में शिक्षा के विकास पर भी चर्चा हुई. मौके पर शंकर यादव, बैजनाथ यादव, डोमचांच प्रखंड अध्यक्ष लालदेव यादव, सतगावां अध्यक्ष सुरेश यादव, कोडरमा अध्यक्ष शंकर दयाल यादव, दिनेश यादव, जीतनारायण यादव, महादेव यादव, मुरली मनोहर यादव, अशोक यादव, अजय कुमार यादव, सहदेव यादव, राधा देवी, बबिता देवी, रेखा देवी, सुनील कुमार, उर्मिला देवी, सुमा देवी, लखन यादव आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन बैजनाथ यादव ने किया. अगली बैठक इंदरवा पंचायत भवन में आठ अगस्त को होगी.