पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा

कोडरमा बाजार. फुलवरिया के सत्यम शिवम सुंदरम विद्यालय के प्राचार्य रामकृष्ण मेहता ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर नवलशाही थाना में पदस्थापित एसआइ रहुफ अंसारी पर गिरफ्तारी की धमकी देने, रिश्वत मांगने व बच्चों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. ज्ञापन में कहा है कि 11 जुलाई को एसआइ रहुफ अंसारी विद्यालय आये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 9:05 PM

कोडरमा बाजार. फुलवरिया के सत्यम शिवम सुंदरम विद्यालय के प्राचार्य रामकृष्ण मेहता ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर नवलशाही थाना में पदस्थापित एसआइ रहुफ अंसारी पर गिरफ्तारी की धमकी देने, रिश्वत मांगने व बच्चों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. ज्ञापन में कहा है कि 11 जुलाई को एसआइ रहुफ अंसारी विद्यालय आये व सहयोगी शिक्षक सुमन, प्रदीप, शिक्षिका कंचन, बबीता से मिले व मुझे तथा उनके पिता को गिरफ्तार करने की बात कही. बाद में 13 जुलाई को शराब के नशे में आये व पिता, चाचा व भाई को गिरफ्तारी से बचाने के लिए 20 हजार रुपये मांगे. ज्ञापन में शिक्षक सुमन कुमार, कंचन कुमारी, बबीता कुमारी के अलावे कई बच्चों के हस्ताक्षर हैं.