क्षेत्रीय विषय प्रमुख का अभ्यास वर्ग 17 से
14कोडपी4बेठक में उपस्थित पदाधिकारी व सदस्य.झुमरीतिलैया. कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर में सोमवार की शाम प्रबंध कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक हुई. अध्यक्षता उपाध्यक्ष नंद राय ने की व संचालन नारायण सिंह ने किया. इस मौके पर कोषाध्यक्ष अमल कुमार सिन्हा ने सत्र 2014-15 का बजट पेश किया, जिसे ध्वनि मत से […]
14कोडपी4बेठक में उपस्थित पदाधिकारी व सदस्य.झुमरीतिलैया. कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर में सोमवार की शाम प्रबंध कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक हुई. अध्यक्षता उपाध्यक्ष नंद राय ने की व संचालन नारायण सिंह ने किया. इस मौके पर कोषाध्यक्ष अमल कुमार सिन्हा ने सत्र 2014-15 का बजट पेश किया, जिसे ध्वनि मत से पारित किया गया. इसमें विद्यालय के विकास के अलावा साल भर आयोजित होने वाले लाइब्रेरी, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, शिक्षकों का वेतन, कंप्यूटर व भवन की मरम्मत की अलग-अलग राशि का बजट शामिल है. संरक्षक सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि 17 व 18 जुलाई को बिहार व झारखंड के विद्या भारती से जुड़े क्षेत्रीय प्रमुखों की बैठक व अभ्यास वर्ग आयोजित होंगे. 31 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रबंध समिति की ओर से विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं व कर्मचारियों को पुरस्कृत करने का भी निर्णय लिया गया. मौके पर उपाध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह, अरविंद चौधरी, शारदा गुप्ता, सुषमा सुमन, प्राचार्य महेंद्र प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे.