profilePicture

गजेंद्र बने लायंस क्लब के अध्यक्ष

14 कोडपी 10…गजेंद्र चौहानकोडरमा. लायंस क्लब झुमरीतिलैया की बैठक शिव वाटिका में हुई. बैठक में नये सत्र 2015-16 के पदाधिकारियों और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का चयन किया गया. सर्वसम्मति से ला. गजेंद्र राम को अध्यक्ष तथा निशांत कुमार को सचिव बनाया गया. वहीं उपाध्यक्ष के रूप मे ला. सुधा एवं ला. अभय चरण पहाड़ी, कोषाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 9:08 PM

14 कोडपी 10…गजेंद्र चौहानकोडरमा. लायंस क्लब झुमरीतिलैया की बैठक शिव वाटिका में हुई. बैठक में नये सत्र 2015-16 के पदाधिकारियों और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का चयन किया गया. सर्वसम्मति से ला. गजेंद्र राम को अध्यक्ष तथा निशांत कुमार को सचिव बनाया गया. वहीं उपाध्यक्ष के रूप मे ला. सुधा एवं ला. अभय चरण पहाड़ी, कोषाध्यक्ष डॉ राजन कुमार, मेंबर शिप चेयरमैन डॉ सुजीत कुमार राज, चेयरमैन साइट कन्जर्वेशन डॉ सागर मणी, लायन क्वेस्ट डॉ पी कुमार, लायंस टेमर केके वर्णवाल का चयन किया गया. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में डॉ हरिदर्शन सिंह, डॉ रंजन कुमार, जीपी सिन्हा, केके मजूमदार, गायत्री वर्णवाल, संगीता कुमारी, डॉ सुधीर कुमार सेठ, उषा सिंह के नाम पर सहमति बनी. बैठक की अध्यक्षता ला. समरेंद्र नारायण सिन्हा ने की. संचालन डॉ सागर मणी ने किया. बैठक में दिनेश कुमार, मंजु नारायण, प्रियंका रवि, अन्नु कुमार सहित कई सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version