शेमरॉक गुरुकुल ने मनायी पहली वर्षगांठ

14 कोडपी 11…केक काटती शिक्षिकाएं व बच्चेझुमरीतिलैया. शेमरॉक गुरुकुल स्कूल की पहली वर्षगांठ धूमधाम से मनायी गयी. इस अवसर पर आयोजित पूजा में यजमान विद्यालय की प्राचार्य रश्मि प्रवीण वर्णवाल थीं जबकि पुजारी बबलू पांडेय थे. मौके पर विद्यार्थियों के लिए टॉफी रेस, म्युजिकल चेयर, पॉसिंग द बॉल, कलर बॉल गेम आयोजित किये गये. वर्षगांठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 9:09 PM

14 कोडपी 11…केक काटती शिक्षिकाएं व बच्चेझुमरीतिलैया. शेमरॉक गुरुकुल स्कूल की पहली वर्षगांठ धूमधाम से मनायी गयी. इस अवसर पर आयोजित पूजा में यजमान विद्यालय की प्राचार्य रश्मि प्रवीण वर्णवाल थीं जबकि पुजारी बबलू पांडेय थे. मौके पर विद्यार्थियों के लिए टॉफी रेस, म्युजिकल चेयर, पॉसिंग द बॉल, कलर बॉल गेम आयोजित किये गये. वर्षगांठ को लेकर विद्यालय परिवार द्वारा केक काटा गया. गेम में सफल विद्यार्थियों के बीच पुरस्कार वितरण भी किया गया. मौके पर निदेशक प्रवीण वर्णवाल, सोनी वर्णवाल, हर्षिता तेजपाल, मनप्रीत कौर, नेहा गुप्ता, विद्यार्थियों में नमन, प्रिंस, सूरज, लक्ष्मी, आकाश, आराधना, आरव, आरवी, आशीष, ऋषि आदि मौजूद थे. निदेशक प्रवीण वर्णवाल ने बताया कि एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में विद्यालय में नये नामांकन के लिए छात्र-छात्राओं से नामांकन शुल्क नहीं लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version