18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवा ही लायंस क्लब की पहचान

11 वें पदस्थापन समारोह में राहुल वर्मा ने कहा झुमरीतिलैया : लायंस क्लब का 11वां पदस्थापन समारोह रविवार को शिव वाटिका के सभागार में संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि जिला 322 एके पूर्व जिला पाल ला. राहुल वर्मा ने कहा कि लायंस क्लब के सदस्यों का सेवा के प्रति समर्पण का ही नतीजा है कि आज […]

11 वें पदस्थापन समारोह में राहुल वर्मा ने कहा

झुमरीतिलैया : लायंस क्लब का 11वां पदस्थापन समारोह रविवार को शिव वाटिका के सभागार में संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि जिला 322 एके पूर्व जिला पाल ला. राहुल वर्मा ने कहा कि लायंस क्लब के सदस्यों का सेवा के प्रति समर्पण का ही नतीजा है कि आज 207 देशों में 14 लाख से अधिक सदस्यों की टीम के साथसाथ लायंस क्लब विश्व की नंबर वन स्वयंसेवी संस्था बन गया है.

उन्होंने झुमरीतिलैया क्लब के सदस्यों से शहर में एक अस्पताल की स्थापना की पहल करने की अपील की.

महत्वपूर्ण परियोजना लायंस क्वेस्ट की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि 16 से 24 साल की आयु वर्ग के युवाओं के रास्ते से भटक जाने की संभावनाओं को देखते हुए विद्यालयों के माध्यम से उनके काउंसेलिंग के लिए इसकी शुरुआत की गयी है. विशिष्ट अतिथि समाजसेवी लक्ष्मण गोप ने क्लब के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि क्लब के द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम किये जा रहे हैं.

उन्होंने इस क्षेत्र में और अधिक कार्य करने की जरूरत बतायी. समारोह को अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महेश दारूका, रोटरी क्लब के सचिव रामरत्न महर्षि, झुमरीतिलैया रोटरी कपल्स के अध्यक्ष रो. राजीव कालरा, कोडरमा क्रिकेट एसो. के सचिव प्रदीप छाबड़ा, वर्णवाल समाज के सचिव प्रदीप सुमन ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता ला. डॉ सुजीत कुमार राज ने की संचालन ला. डॉ नम्रता प्रिया ने किया. मौके पर ला. अंबिका सिंह, ला. गजेंद्र राम, ला. संदीप कुमार सिंह, डॉ नरेश पंडित, विमल पचिसिया, कैलाश चौधरी, रितेश दुग्गड़ आदि मौजूद थे.

वीडियो क्लिप का प्रदर्शन

इस दौरान हमारा इंटरटेनमेंट के बैनर तले तैयार डॉक्यूमेंटरी झुमरीतिलैया टूरिस्ट सेंटर के आठ मिनट की वीडियो क्लिप का प्रदर्शन भी किया गया. मौके पर निर्माता डॉ वीरेंद्र कुमार, निर्देशक अमरेश कुमार सलाहकार कुमार रमेशम भी मौजूद थे. इस दौरान पांच नए सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण की. नए सदस्यों में डॉ नम्रता प्रिया, डॉ अमरेंद्र, राजकुमार, सत्य नारायण यादव निशांत कुमार आदि हैं.

पदाधिकारियों का चयन

इस मौके पर सत्र 2013-14 के लिए नये पदाधिकारियों का चयन किया गया. अध्यक्षता सुजीत कुमार अंबष्ट, उपाध्यक्ष प्रथम ला. समरेंद्र नारायण सिन्हा, उपाध्यक्ष द्वितीय ला. उषा सिंह, सचिव ला. डॉ सागरमणी सेठ, कोषाध्यक्ष ला. संगीता, चेयरमैन मेंबरशीप ला. डॉ राजन कुमार, पीआरओ ला.

डॉ सुजीत कुमार राज, चेयरमैन साइट फस्र्ट ला. डॉ विमल प्रसाद, ला. जफर, टेमर ला, जीपी सिन्हा अभय चरण पहाड़ी को राहुल वर्मा ने शपथ दिलायी. वहीं बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के सदस्य के रूप में ला. डॉ एचडी सिंह, ला. डॉ राजन कुमार, ला. डॉ सुधीर कुमार सेठ, ला. केके मजूमदार, ला. केके वर्णवाल, ला. गायत्री वर्णवाल ला. सुधा को भी पद गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें