6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

150 बच्चे हो गये बीमार

मिड डे मील में अंडा खाया, पेट दर्द के साथ उल्टी सदर अस्पताल कोडरमा के अलावा तिलैया के विभिन्न निजी अस्पतालों में चल रहा है इलाज खराब अंडे को जब्त कर रसोई घर व खानावाला कमरा सील कर दिया कोडरमा : मध्याह्न् भोजन में अंडा खाने से बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय तिलैया बस्ती के […]

मिड डे मील में अंडा खाया, पेट दर्द के साथ उल्टी
सदर अस्पताल कोडरमा के अलावा तिलैया के विभिन्न निजी अस्पतालों में चल रहा है इलाज
खराब अंडे को जब्त कर रसोई घर व खानावाला कमरा सील कर दिया
कोडरमा : मध्याह्न् भोजन में अंडा खाने से बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय तिलैया बस्ती के करीब 150 बच्चे बीमार हो गये. उनका इलाज सदर अस्पताल कोडरमा के अलावा तिलैया के विभिन्न निजी अस्पतालों में चल रहा है. कई बच्चों की स्थिति गंभीर है. विद्यालय के विभिन्न वर्गो के बच्चों को दोपहर में मध्याह्न् भोजन से पूर्व खाने के लिए अंडा दिया गया.
कुल 295 बच्चे उपस्थित थे. सभी ने अंडा खाया. अंडा खाने के बाद अधिकतर बच्चों की हालत बिगड़ने लगी. कई को पेट दर्द के साथ उल्टी शुरू हो गयी, तो कई बच्चों को चक्कर आने लगे और वे बेहोश हो गये. बच्चों के बीमार होने की सूचना गांव में फैली, तो परिजन स्कूल पहुंचे. एसडीओ, तिलैया थाना प्रभारी भी पहुंचे. खराब अंडे को जब्त कर रसोई घर व खानावाले कमरा सील कर दिया.
काला दिख रहा था अंडा : सदर अस्पताल में इलाजरत बच्चों ने बताया कि जब उन्हें अंडा खाने के लिए दिया गया, तो वह काला-काला दिख रहा था, हमने खाने से मना किया, पर स्कूल की मैडम ने कहा, खाओ कुछ नहीं होगा. खाते ही हमें उल्टी होने लगी. वहीं कुछ बच्चों ने कहा कि दो-चार अंडे में खून जैसा दिख रहा था. शायद अंडे ने चूजा का रूप ले लिया था.
सदर अस्पताल कोडरमा में विद्यालय की चांदनी कुमारी, अमित कुमार, निकिता कुमारी, सन्नी कुमार, सुभाष कुमार, अंशु कुमारी, गौतम कुमार, अंजु कुमारी, रानी कुमारी, डिंपल कुमारी, निशांत कुमार, पूनम कुमारी, रिया कुमारी, पूजा कुमारी, पूनम, सिरमण कुमारी, गौरव, गौरख, गणोश, पूजा, ममता कुमारी, सुभाष कुमार सहित करीब 80 बच्चों का इलाज हुआ. समाचार लिखे जाने तक 40-50 बच्चे सदर अस्पताल में इलाजरत थे.
यहां उपायुक्त छवि रंजन, सीएस मधुबाला राणा, डीएसइ पीवी शाही सहित कई अधिकारी पहुंचे थे. उपायुक्त ने बच्चों से मामले की जानकारी ली. गीता क्लिनिक, पार्वती क्लिनिक, डॉ नरेश पंडित के क्लिनिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी बच्चों का इलाज चल रहा है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel