क्षेत्र की उपेक्षा कर रहा रेलवे

जयनगर : धनबाद–गया रेलखंड पर यदुडीह हॉल्ट के पास भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने मांगों को लेकर मंगलवार को धरना दिया. जिप सदस्य बासुदेव यादव ने कहा कि रेलवे बोर्ड हमेशा से इस क्षेत्र की उपेक्षा कर रहा है. गोहाल में रेलवे फाटक व ओवरब्रिज की मांग वर्षो से की जा रही है, मगर रेल प्रशासन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2013 3:49 AM

जयनगर : धनबादगया रेलखंड पर यदुडीह हॉल्ट के पास भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने मांगों को लेकर मंगलवार को धरना दिया. जिप सदस्य बासुदेव यादव ने कहा कि रेलवे बोर्ड हमेशा से इस क्षेत्र की उपेक्षा कर रहा है.

गोहाल में रेलवे फाटक ओवरब्रिज की मांग वर्षो से की जा रही है, मगर रेल प्रशासन ने कभी भी इस पर ध्यान नहीं दिया. रेलवे लाइन पार करने के क्रम में अब तक कितनी जानें जा चुकी हैं.

जिप सदस्य रामधन यादव ने कहा कि माले ने जो लड़ाई शुरू की है, उसे मुकाम तक पहुंचाया जायेगा. जन सहयोग से संघर्ष कर इस हॉल्ट पर यात्री सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी.

धरना को जिला सचिव प्रेम प्रकाश, प्रखंड सचिव राजकुमार पासवान, जिला कमेटी सदस्य, श्यामदेव यादव, नागेश्वर प्रसाद, मुन्ना यादव, राजेंद्र यादव, अशोक यादव, असगर अंसारी, उषा देवी, शारदा देवी, जागेश्वर यादव आदि ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता जिला कमेटी के सदस्य राजेंद्र प्रसाद यादव ने की संचालन बहादुर यादव ने किया.

Next Article

Exit mobile version